हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से टकराया मुर्गियों से भरा कैंटर, एक की मौत - पानीपत क्राइम न्यूज

हाइवे पर अचानक गाय आ जाने से एक ट्रैक्टर और मुर्गियों से भरा कैंटर की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं. पीड़ित परिजनों ने इसके लिए प्रशासन की जिम्मेदार ठहराया है.

panipat road accident one died
गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से टकराया मुर्गियों से भरा कैंटर, एक की मौत

By

Published : May 28, 2021, 3:43 PM IST

पानीपत: जिले के थर्मल पावर प्लांट के पास मुर्गियों से भरे कैंटर और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो शख्स इस हादसे में घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार मुर्गी फार्म पर काम करने वाले तीन युवक करनाल की असंध से मुर्गियां लोड कर पानीपत लेकर आ रहे थे. अचानक उनके आगे चल रहे ट्रक के सामने गोवंश आ गया जिस कारण सामने वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में सड़क पार कर रहे युवक को कार ने कुचला, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

पीछे से आ रहे मुर्गी से भरे कैंटर के ड्राइवर का संतुलन खो गया और उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिसकी वजह से कैंदर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा टकराया. कैंटर में सवार सतपाल की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर और अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से टकराया मुर्गियों से भरा कैंटर, एक की मौत

ये भी पढ़ें:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, बाल-बाल बचे 2 युवक

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. सड़कों पर खुले में गोवंश घूम रहे हैं और प्रशासन उन्हें काबू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. पीड़ित परिजनों ने कहा कि अगर प्रशासन अवारा गोवंशों के लिए गौशाला और नंदिशाला बना दें तो ऐसे सड़क हदासों को बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details