पानीपत: जिले में रविवार को 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसमें जीवीएम (गीता विद्या मंदिर) निंबरी स्कूल के एक ही कक्षा के 8 बच्चे भी शामिल हैं. गीता ग्रुप के चेयरमैन एसपी बंसल ने बताया कि 8 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल को 1 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि स्कूल में सैंपलिंग भी प्रबंधन द्वारा ही करवाई गई थी. अब सोमवार को बच्चों के अभिभावकों की सैंपलिंग के लिए मैसेज भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को अलग-अलग स्कूलों में कुल 16 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं.