पानीपत: जिले में लगातार मानवीयता को ठेस पहुंचाने वाले मामले सामने आ रहे है. ऐसे मामले जो कि अपनी छोटी मानसिकता को प्रदर्शित कर समाज को भी शर्मसार होने पर मजबूर कर दे रहे है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को पानीपत के वार्ड 11 से सामने आया है. जहां पर समाज के अपवादजनक लोगों द्वारा अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया गया है. दरअसल यहां महज 7 से 8 माह के भ्रूण को नाले में फेंक दिया (fetus found in Panipat) गया है.
पानीपत के वार्ड 11 के पेट्रोल पंप के पास कुत्ते इस भ्रूण को लेकर नोच रहे थे. जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के संग्रह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह कोई पानीपत का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई नवजात पैदा होने के बाद नालियों में पड़े हुए मिले है, तो कईयों को जिंदा ही मरने के लिए छोड़ दिया गया है.