हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा के बाद समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, वाट्सऐप ग्रुप का नाबालिग एडमिन भी अरेस्ट - चांदनी बाग थाना पानीपत

नूंह में हुई हिंसा के बाद पानीपत में तोड़फोड़ और उपद्रव करके सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने वाट्सऐप ग्रुप के जरिए उपद्रव की योजना बनाई थी, जिसका नाबालिग एडमिन भी अरेस्ट कर लिया गया है.

Shops vandalized in Panipat
Shops vandalized in Panipat

By

Published : Aug 7, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 10:40 PM IST

पानीपत: सेक्टर 25 के कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म और उझा रोड पर स्थित दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट करने वाले 8 आरोपियों को चांदनी बाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शरारती तत्वों की पहचान साल्वन करनाल के रहने वाले नितेश, सिवाह निवासी सुमित, नलवा कॉलोनी के विशाल और शिमला गुजरान के रहने वाले अंकित के रूप में हुई है. आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं.

पानीपत एएसपी मयंक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर सनौली रोड से आरोपी नितेश, सुमित, साहिल, राहुल, विशाल और अंकित को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसमें काफी संख्या में युवक जुड़े हुए हैं. आरोपियों ने ग्रुप के 8-9 अन्य साथियों के साथ 6 अगस्त को मित्तल मैगा माल के सामने पार्क में बैठकर उत्पात मचाने की योजना बनाई थी.

ये भी पढ़ें-पानीपत में चिकन कॉर्नर पर पथराव, उपद्रवियों ने दुकान में की तोड़फोड़, नूंह हिंसा में गई थी अभिषेक की जान

आरोपी 4-5 बाइकों पर सवार होकर निकले और दुकानों से हथोड़े उठाकर कई दुकानों में तोड़फोड़ की और नकदी निकाल ली. आरोपियों ने रास्ते में मिले कई युवकों के साथ मारपीट भी की. पुलिस टीम ने पहले पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर व्हाट्सएप ग्रुप के नाबालिग एडमिन सहित उसके एक और नाबालिग साथी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर आरोपियों पर तोड़फोड़, लूट और जान से मारने की धमकी देने समेत धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, एक गंडासी, दो हथोड़े और 2600 रुपए की नकदी बरामद की है. सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. बालिग 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया जबकि दो नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम के धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, आस-पास के लोगों ने पाया काबू, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Last Updated : Aug 7, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details