पानीपत:समालखा में संत निरंकारी मिशन द्वारा तीन दिवसीय 72वां वार्षिक निरंकारी संत समागम होने वाला है. यह समागम 16 नवंबर से शुरु होगा. सदगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने समागम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया था, तभी से 4000 से अधिक संत निरंकारी सेवादल के सदस्य तथा अन्य श्रद्धालु प्रत्येक दिन सेवा कर रहे हैं.
अनेक राज्यों से आएंगे श्रद्धालु
संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल जीटी रोड समालखा में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल 615 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है जो कि जीटी रोड से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस समागम में हर वर्ष की भांति इस बार भी देश के अनेक प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. वहीं दूसरे देशों से भी हजारों की संख्या में प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना जताई जा ही है.