हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में 60 साल के बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - urlana kalan panipat news

पानीपत पुलिस के सीआईए स्टाफ ने 60 साल के बुजुर्ग कुलवंत सिंह को नशीले पदार्थ से संबंधित पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया था. पूछताछ के दौरान बुजुर्ग कुलवंत सिंह के सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद पुलिस बुजुर्ग को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर्स ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कस्टडी में 60 साल के बुजुर्ग की मौत

By

Published : Nov 2, 2019, 12:19 PM IST

पानीपत:उरलाना कला के 60 साल के बुजुर्ग की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. जिसके बाद डीएसपी ने संज्ञान लेते हुए परिजनों को शांत करवाया और कहा कि मजिस्ट्रेट से इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कस्टडी के दौरान मौत

बता दें कि पुलिस के सीआईए स्टाफ ने 60 साल के बुजुर्ग कुलवंत सिंह को नशीले पदार्थ से संबंधित पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया था. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ के दौरान बुजुर्ग कुलवंत सिंह के सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद पुलिस बुजुर्ग को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर्स ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कस्टडी में 60 साल के बुजुर्ग की मौत

मजिस्ट्रेट से करवाई जाएगी जांच- डीएसपी

बुजुर्ग कुलवंत के परिजनों का आरोप है कि सीआईए स्टाफ उन्हें सही सलामत घर से लेकर आया था. वो ये जानना चाहते हैं कि किन परिस्थितियों में पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हुई है. डीएसपी सतीश ने कुलवंत के परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी. यदि कहीं भी मारपीट के दौरान मौत की बात सामने आती है तो दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा.

मृतक के परिजनों का आरोप

कुलवंत के परिजनों का आरोप है कि वो शाम को सीआईए वन के कार्यालय पहुंचे. जहां उसके पिता को जीप में डालकर ले जाया जा रहा था. बार-बार पूछने के बावजूद भी सीआईए एवं स्टाफ ने उन्हें कुछ नहीं बताया. उन्होंने जीप का पीछा किया. जीप सामान्य अस्पताल में आकर रुकी. कुलवंत के परिजनों का आरोप है कि रात को पुलिसकर्मी सामान्य अस्पताल में उनके पिता की डेड बॉडी को छोड़कर चले गए. उनकी एंट्री तक नहीं कराई गई थी.

ये भी पढ़ेंःयमुनानगर में नकाबपोश बदमाशों ने स्टोन क्रशर पर की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details