हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: इलाज के दौरान 6 साल की बच्ची की मौत, पिता ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप - panipat news

पानीपत के भारत नगर में 6 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टर ने शराब पी रखी थी.

6-year-old girl dies during treatment in panipat
6-year-old girl dies during treatment in panipat

By

Published : Oct 11, 2020, 4:21 PM IST

पानीपत:भारत नगर में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. परिजनों द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है.

बता दें कि 6 साल की खुशी का इलाज करवाने के लिए उसे अर्जुन नगर सिथित एक क्लीनिक में भर्ती करवाया गया. बच्ची के पेट मे दर्द था. बच्ची के पिता ने बताया कि डॉक्टर ने शराब पी रखी थी.

इलाज के दौरान 6 साल की बच्ची की मौत, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने खुशी को 2 गोलियां दी और एक इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद बच्ची को तबियत ओर ज्यादा खराब हो गई और कुछ ही देर बाद बच्ची मौत हो गई. बच्ची के पिता ने कहा है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते ही उनकी बच्ची की मौत हुई है.

ये भी पढे़ं-रोहतक: ढाबे से 40 हजार लीटर स्प्रिट बरामद, राजस्थान और UP होनी थी सप्लाई

बच्ची की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है. डॉक्टर ना होने के कारण बच्ची का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा. फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details