हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Panipat: नींद की झपकी आने पर खंभे से टकराई कार, 2 बच्चे समेत 6 लोग घायल - पानीपत में रोड एक्सीडेंट

पानीपत एलिवेटेड हाईवे पर रविवार सुबह एक कार बिजली के खंभे से जा टकराई. इस हादसे में 2 बच्चे समेत 6 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. (Road Accident in Panipat)

road accident on panipat elevated highway
पानीपत एलिवेटेड हाईवे पर एक्सीडेंट

By

Published : Jun 18, 2023, 9:56 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. पानीपत एलिवेटेड हाईवे पर एक्सीडेंट का नया मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार आज, रविवार सुबह गुरुद्वारे के सामने एक बड़ा हादसा हो गया. कश्मीर से फरीदाबाद जा रही कार अचानक बिजली के खंभे से जा टकराई. इस हादसे में 2 बच्चे समेत 6 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: हत्या या हादसा! कार की टक्कर से एक्टिवा सवार प्रॉपर्टी डीलर के हुए 2 टुकड़े, जानिए पूरा मामला

पानीपत एलिवेटेड हाईवे पर एक्सीडेंट: जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय दिलीप अपनी पत्नी गुंजन और अपने ममेरे भाई हेमंत और उसकी पत्नी आयुषी और अपने दो बच्चों के साथ कश्मीर घूमने के लिए निकला था. 7 दिन के टूर के बाद वह अपने घर फरीदाबाद वापस लौट रहे थे. जब गाड़ी पानीपत एलिवेटेड हाईवे पर गुरुद्वारे के सामने आई तो दिलीप को अचानक नींद की झपकी आ गई और उसकी गाड़ी खंभे से जा टकराई. इसके साथ ही पीछे से आ रही गाड़ी भी दिलीप की गाड़ी के साथ टकराई. गाड़ी टकराने से कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:पानीपत के होटल से रोहतक के व्यक्ति का शव बरामद, किराए पर रह रहा था मृतक

रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की हालत गंभीर: कार में 2 बच्चे समेत 6 लोग सवार थे. जिन्हें राहगीरों ने बाहर निकाल कर अस्पताल में भिजवाया. 2 बच्चे समेत चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया. गनीमत यह रही कि अन्य वाहन चालकों ने तुरंत अपने वाहनों को रोका और सभी को अपने वाहनों में लेकर पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया. सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप और दोनों बच्चे कीर्तिका और चिराग और आयुषी को पीजीआई रेफर कर दिया है. वही हेमंत और गुंजन का पानीपत सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details