पानीपत:गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर रविवार 24 तारीख को पानीपत में भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस आयोजन में 1 लाख से अधिक संगत के पहुंचने का अनुमान है. 60 एकड़ से भी बड़े मैदान में 2 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल लगाया गया है. देशभर से रागी और ढाडी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के लिए स्वर्ण मंदिर सरोवर से पवित्र जल भी लाया गया है.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनकी तमाम कैबिनेट, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के नेता और संत समाज के लोग शिरकत करेंगे. गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर पानीपत में सफाई अभियान शुरू हो चुका है. सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, जिला उपायुक्त सुनील सारवान शुक्रवार को सफाई अभियान में शामिल हुए.
कार्यक्रम में पहुंचेंगे विश्वविख्यात रागी और ढाडी- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विश्वविख्यात रागी और ढाडी पहुंचेंगे. पंथ के सिरमौर रागी भाई चमनजीत सिंह जी लाल, भाई बलविंदर सिंह रंगीला जी, भाई दविंदर सिंह सोढ़ी जी, भाई गगनदीप सिंह श्रीगंगानगर वाले इस अवसर पर शिकरत करेंगे. वहीं ढाडी भाई निर्मल सिंह नूर जी भी पहुंचकर अमृतमयी कीर्तन, गुरूमत प्रवचन और गुरु इतिहास से संगत को निहाल करेंगे.