पानीपत: शहर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगो की मौत का मामला सामने आया है. पानीपत के गांव धनसोली के ग्रामीणों का आरोप हैं कि गांव में ही शराब का एक अवैध दुकान चल रहा है, जहां पर ग्रामीणों ने शराब पी थी जिसके बाद इनकी तबियत खराब हुई और इलाज के लिए इन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
ग्रामीणों की माने तो गांव के अवैध खुर्दे में मिलावटी शराब बेची जा रही है. शराब के ठेके से सस्ते दाम पर ये मिलावटी शराब बेची जाती है. गांव के 7 से 8 लोगों की ये शराब पीने से तबियत खराब हुई, जिसमें 4 लोगो की मौत जहरीली शराब पीने से बताई जा रही है. जबकि 1 की हालत गंभीर है. गांव में दो लोगो की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के संस्कार करवाया गया, जिनकी अनुमान लगया जा रहा है कि इनकी मौत भी शराब पीने से हुई है.