पानीपत: हरियाणा के पानीपत के गांव बबैल में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के जाने वाले रास्ते पर एक 32 वर्षीय युवक का शव मिला. पड़ोसी ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी. जिसके बाद खेत मालिक ने मौके पर पहुंच कर देखा और पुलिस को मामले से अवगत कराया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवाया दिया है.
सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी ने दीपक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 7:00 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि बबैल गांव के रास्ते पर 32 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक ने खुदकुशी की थी. युवक की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी पहचान साथ ही लगते गांव के कुराड निवासी संदीप पुत्र ओमपाल के रूप में हुई है.