पानीपतःदेश में लगातार कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. ऐसे में विदेश से आने वाले हर एक आदमी की गहनता से जांच की जा रही है. पानीपत में व्यपारियो का विदेश आना-जाना लगा रहता है. हाल ही में थाईलैंड से लौटे 27 आढ़ती और 5 अन्य लोगो को भारत वापसी पर स्वास्थ्य विभाग ने किया 14 दिनों तक घर में ही बंद रहने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना पर अलर्ट
पानीपत के मतलौडा में थाईलैंड घुम कर आए मंडी के कुछ आढ़तियों को 14 दिन तक बंद कमरे और किसी से भी संपर्क ना करने के आदेश दिए गए हैं. डॉ शशिगर्ग ने आढ़तियों के विदेश दौरे से लौटने के तुंरत बाद ये आदेश दिए हैं. ताकि अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत उसकी जांच की जाएगी.
मतलौडा अनाज मंडी के 27 आढ़तियों को घर में आइसोलेट करने के आदेश ये भी पढ़ेंःCORONA EFFECT: कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर में स्नान पर लगी रोक
थाईलैंड से लौटे 27 व्यापारी
मतलौडा थाना प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल पानीपत के बताए अनुसार मंडी के 27 व्यापारियों और अन्य की टीम 5 मार्च को थाईलैंड गई थी, जो 9 मार्च को भारत लौटे थे. हालांकि उनका एयरपोर्ट पर भी मशीन द्वारा चैकअप हुआ था. लेकिन सीएमओ द्वारा दिए नोटिस के अनुसार इन लोगो को 14 दिन तक घर में रहने के आर्डर दिया है. सभी को घर-घर जाकर नोटिस दिया गया है. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
बंद कमरे में रहने के आदेश
डिप्टी सीएमओ शशि गर्ग ने कहा की हमने मतलौडा के कुछ आढ़तियों को कोरोना वायरस के सन्देह में 14 दिन के लिए बंद कमरे में और किसी अन्य से संबंध ना बनाने के नोटिस जारी किए हैं. पानीपत अस्पताल से मैसेज आया था की मंडी के कुछ आढ़ती थईलैंड गए थे. अनको 14 दिन के लिए बंद कमरे में रहने के आदेश दिए हैं.