हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में 22 साल की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव - पानीपत कोरोना अपडेट

पानीपत में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. महिला की उम्र 22 साल है. महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली है. महिला के परिजनों की स्क्रीनिंग की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

woman found corona positive in panipat
woman found corona positive in panipat

By

Published : May 2, 2020, 7:07 PM IST

पानीपत: हरियाणा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ये इजाफा करीब एक हफ्ते से ज्यादा हो रहा है. पानीपत में सेक्टर 11 की 22 साल की युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ये युवती लॉकडाउन से पहले फरीदाबाद से अपने रिश्तेदार के घर पानीपत के सेक्टर 11 आई थी. ये महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली है.

परिजनों की हो रही स्क्रीनिंग

खानपुर कलां मेडिकल में महिला का टीबी का इलाज चल रहा है. 30 अप्रैल को महिला के सैंपल वहीं लिए गए थे. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 40 परिजनों की नागरिक अस्पताल लाया गया. इन सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी.

महिला उसके परिजनों के क्लोज कॉन्टैक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पूछताछ की जा रही है. पानीपत में 5 मरीज ठीक हो चुके हैं. पानीपत में इस समय कुल मरीजों की संख्या कुल 14 है, जिनमें से 5 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 9 हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 37200 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1200 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 129 है. जबकि चार लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details