हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पंखे पर लटका मिला 20 साल की विवाहिता का शव, दहेज डिमांड से थी परेशान - पानीपत में सुसाइड

ससुराल पक्ष के लोग मायके से दहेज लाने की डिमांड कर पिंकी को परेशान करते थे. जिसकी वजह से पिंकी ने सुसाइड नोट लिख अपनी जान दे दी.

20 वर्षीय विवाहिता ने किया आत्महत्या

By

Published : Sep 5, 2019, 12:34 PM IST

पानीपत: बिंझौल गांव में 20 साल की विवाहिता का शव छत के पंखे पर चुन्नी के सहारे लटका मिला. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को सुसराल पक्ष के लोग बुरी तरह से पीटते थे. जिस कारण से वो 3 महीने से अपने मायके बिंझौल गांव में ही रह रही थी.

मृतका पिंकी के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें पिंकी ने अपनी मौत का जिम्मेदार सुसराल पक्ष के लोगों को ठहराया है. मृतका पिंकी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या कर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

20 वर्षीय विवाहिता ने किया आत्महत्या, देखें वीडियो

मायके से दहेज लाने की करते थे डिमांड

पिंकी के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मायके से दहेज लाने की डिमांड कर पिंकी को परेशान करते थे. 3 माह पहले पिंकी के ससुराल पक्ष के लोगों ने रात को पिंकी को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद से पिंकी अपने मायके गांव बिंझौल में रह रही थी.

पिंकी के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष वाले पिंकी को हमेशा ही परेशान करते थे. जिसकी वजह से पिंकी ने सुसाइड नोट लिख अपनी जान दे दी. फ़िलहाल मृतका के परिजनों के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और 174 की कार्रवाई के तहत पिंकी का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details