हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में ब्लैक फंगस से 20 से ज्यादा संदिग्ध मिले, सभी मरीज खानपुर पीजीआई रेफर - कोरोना कोविड केयर अस्पताल पानीपत

हरियाणा में अभी तक ब्लैक फंगस के 500 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. पानीपत से भी ब्लैक फंगस के 20 से ज्यादा संदिग्ध मरीज मिले हैं.

Black fungus patients Panipat
Black fungus patients Panipat

By

Published : May 27, 2021, 7:00 PM IST

Updated : May 27, 2021, 7:13 PM IST

पानीपत: कोरोना और ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हेल्थ विभाग की अधिकारी उषा गुप्ता ने सामान्य अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस पर कंट्रोल के लिए जिले में एक स्क्रीनिंग और मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाएगी. जिसका जल्दी गठन कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि राज्य में अब तक 500 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके हैं और अगर पानीपत की बात करें तो 20 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. जिनको खानपुर पीजीआई में रेफर किया गया है. लगातार बढ़ रहे इस ब्लैक फंगस के मामले को देखते हुए एडी हेल्थ उषा गुप्ता ने सामान्य अस्पताल का दौरा किया.

पानीपत में ब्लैक फंगस से 20 से ज्यादा संदिग्ध मिले

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके पास सिर्फ सरकारी अस्पताल के आंकड़े हैं और निजी अस्पतालों में अगर कोई मरीज है उसकी जानकारी उन्हें नहीं है और कोई भी अस्पताल अगर मरीज की मौत का कारण ब्लैक फंगस बताता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने वाले कोरोना मरीजों को ब्लैक फंगस का खतरा, चंडीगढ़ के मशहूर डॉक्टर से जानें कैसे करें बचाव

500 बेड के अस्पताल पर उन्होंने कहा कि अब उनके पास स्टाफ की कोई कमी नहीं है और अब मरीजों से ज्यादा उनके पास डॉक्टर और नर्स हैं. बीते दिनों यहां सुविधा ना होने के कारण तीमारदार अपने मरीजों को लेकर निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए थे. अभी तक पानीपत में ब्लैक फंसग बीमारी का टेस्ट नहीं हो रहा है. पानीपत और सोनीपत के ब्लैक फंगस संदिग्ध मरीजों को खानपुर पीजीआई रेफर किया जा रहा है.

Last Updated : May 27, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details