पानीपत: औद्योगिक नगरी पानीपत अपराधिक नगरी में तब्दील होती नजर आ रही है. यहां लगातार हत्याओं और लूट की वारदातों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला पानीपत के वार्ड 19 की जगजीवन राम कॉलोनी से सामने आया है. जहां एक 19 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी में आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
कूड़े को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि कूड़े करकट पर विवाद को लेकर उसके भाई का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसके भाई पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़िए:50 लाख की चोरी के मामले में शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के बाद भाग गया था कोलकाता
वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.