पानीपत: हरियाणा में बढ़ते कोहरे के कारण चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी होने लगी है. ताजा मामला पानीपत से (Theft in Panipat) सामने आया है. जहां गुरु नानक पुरा में चोरों ने एक घर पर हाथ साफ कर लिया. चोर घर से करीब 17 लाख रुपये के गहने और करीब 2 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गए. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में दर्ज कराई है. मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि गुरु नानक पुरा में रहने वाले आशीष अपने परिवार सहित शिमला घूमने के लिए गए हुए थे.
घर पर कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मेन गेट से ताला तोड़ अलमारी में रखी हुई नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मकान उनके बड़े भाई का है और वह शिमला गए हुए हैं. पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी तब मिली जब उनके बड़े भाई की सास घर में रखे एक्योरियम में पाली गई मछलियों को दाना डालने के लिए आई थी. जब उन्होंने घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया तो कुछ अनहोनी की आशंका हुई.