हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: 17 साल की किशोरी ने मालगाड़ी के आगे कूद कर दी जान - पानीपत ट्रेन लड़की मौत

रिजनों के मुताबिक प्रीति कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. सोमवार शाम को दिल्ली से अंबाला जा रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर प्रीति ने आत्महत्या कर ली.

17-year-old-girl-dies-in-front-of-a-goods-train-in-panipat
पानीपत में 17 साल की किशोरी ने मालगाड़ी के आगे कूद कर दी जान

By

Published : Jan 4, 2021, 8:59 PM IST

पानीपत: शहर के विकास नगर में 17 साल की किशोरी ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि किशोरी ने मानसिक परेशानी के चलते यह कदम उठाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

मिली जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय प्रीति मूल रूप से बिहार के रहने वाली है. प्रीति अपने माता-पिता के साथ पानीपत के विकास नगर में रहती थी. उसका परिवार पानीपत में किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता है. परिजनों के मुताबिक प्रीति कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. पिछले कई दिनों से परिजन उसे समझा रहे थे, लेकिन सोमवार शाम को दिल्ली से अंबाला जा रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर प्रीति ने आत्महत्या कर ली.

ये पढ़ें-कॉल सेंटर मालिक से रिश्वत लेने के मामले में अब इंस्पेक्टर विशाल कुमार की खोज में गुरुग्राम पुलिस

फिलहाल पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details