हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: घर में घुसकर 15 हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - panipat fight cctv footage

बुधवार को करीब 15 लोगों ने एक घर में बिना कुछ सोचे समझे हमला बोल दिया. माना जा रहा है कि ये हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते किया गया. वहीं हमले का वीडियो भी सामने आया है.

सीसीटीवी में हुआ कैद

By

Published : Nov 21, 2019, 5:18 PM IST

पानीपत:पानीपत के समालखा में बुधवार के दिन 15 हथियार बंद लोगों ने एक परिवार पर अचानक हमला बोल दिया. आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन को बिल्कुल खौफ नहीं है.

लाठी-डंडों से घर पर हुआ हमला
दरअसल, एक वयक्ति के घर 15 हथियारबंद लोग आए और खुलेआम तोड़फोड़ की साथ ही घर में मौजूद परिवारवालों के साथ भी मारपीट की. ये पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे 15 लोग आते हैं और लाठी-डंडों और हॉकी के साथ एक घर पर हमला बोल देते हैं.

घर में घुसकर 15 हथियारबंद लोगो ने किया हमला, देखें वीडियो

इस वारदात में पीड़ित नीरज ने समालखा थान में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि बीते दिन उनके घर 15 लोग आए और अचानक हमला कर दिया, जिससे उन्हें काफी चोटें आईं हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत में युवकों ने घर में घुसकर की मारपीट, वारदात सीसीटीवी में कैद

पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार ये हमला पूरानी किसी रंजिश के चलते हुआ है. वहीं पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है, सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details