हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: एक दर्जन बदमाशों ने युवक पर बोला हमला, बर्फ तोड़ने वाले सुए से किए 27 वार - पानीपत ताजा खबर

पानीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला पसीना कलां गांव से सामने आया है. जहां 10-12 बदमाशों ने लाठी-डंडों और बर्फ तोड़ने वाले सुए से युवक पर 27 वार किए हैं.

panipat miscreants attack youth
एक दर्जन बदमाशों ने युवक पर बोला हमला

By

Published : Jan 22, 2021, 1:44 PM IST

पानीपत:पानीपत में खुलेआम बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों और बर्फ तोड़ने वाले सुए से 27 बार ताबड़तोड़ वार किए. इस हमले में युवक की टांग टूट गई है. साथ ही उसे कई गंभीर चोटें भी आई है.

मामला पानीपत के 29 सेक्टर क्षेत्र अंतर्गत पसीना कलां गांव का है. यहां रविंद्र नाम के ठेकेदार के दो बेटों में रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. 15 जनवरी को रविंद्र अपने दोनों बेटों के साथ दुकान पर बैठकर समझौता करा रहा था. मामूली कहासुनी के बाद सभी दुकान से चले गए.

एक दर्जन बदमाशों ने युवक पर बोला हमला

ये भी पढ़िए:यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशीली दवाइयों के साथ युवक को किया गिरफ्तार

बुधवार शाम 3 बजे 10-12 युवक गाड़ी में सवार होकर दुकान पर पहुंचे. उसी समय उनका भांजा मनजीत दुकान पर ही उनके साथ बाहर खड़ा था. तभी 10-12 युवकों ने लाठी-डंडे और बर्फ तोड़ने वाले सुए से उसके भांजे और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ये सारी मारपीट दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

इस हमले में मामा-भांजे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं बदमाशों ने मामा और भांजे से 2 लाख रुपये और एक आईफोन भी लूट लिया. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों गाड़ियों के नंबर ट्रेस किए गए हैं. दोनों गाड़ियां एक ही शख्स कर्मवीर के नाम पर बताई जा रही हैं, जिनमें बदमाश सवार होकर आए थे. अब पुलिस कर्मवीर सहित अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details