हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में कुट्टू का आटा खाने से 11 लोगों की तबीयत बिगड़ी, सभी अस्पताल में भर्ती - पानीपत कुट्टू आटा लोग बीमार

Panipat Latest News: पानीपत में कुट्टू का आटा खाने से करीब एक दर्जन लोगों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है. सभी को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

panipat kuttu flour food poisoning
panipat kuttu flour food poisoning

By

Published : Apr 4, 2022, 4:08 PM IST

पानीपत:चैत्र नवरात्रि शुरू (Chaitra Navratri 2022) हो गई हैं. ऐसे में माता के भक्तों के लिए यह 9 दिन विशेष होते हैं. माता के भक्तों 9 के 9 दिन व्रत भी रखते हैं और इस व्रत के दौरान जहां फलाहार खाया जाता है. इसमें कुट्टू का आटा भी लोग प्रयोग करते हैं, लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले में कुट्टू के आटा खाने से 11 से लोग बीमार (panipat kuttu flour food poisoning) पड़ गए हैं. सभी को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आटे का सेवन करने वाले लोगों ने बताया कि उनके परिवार के लोग नवरात्रि उपवास के बाद बीती शाम को कुट्टू के आटे का पकवान खाकर सोये थे. अचानक परिवार के सभी लोगों को उल्टी दस्त होना शुरू हो गया और धीरे धीरे तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. लोगों को बेहोशी छाने लगी. परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा सभी को सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बीमार लोगों ने बताया कि उन्होंने यह आटा कॉलोनी में ही साधु राम लाला की दुकान से लिया था.

पूरे परिवार ने इसी कुट्टू के आटे का सेवन किया था

ये भी पढ़ें- करनाल में कुट्टू का आटा खाने से दो दर्जन लोगों की तबीयत खराब, सभी अस्पताल में भर्ती

वहीं डॉक्टरों का कहना है फूड पाइजिनिंग के कारण सभी की हालत बिगड़ी है. डॉक्टर ने नवरात्रि के दिनों में इस आटे को इस्तेमाल न करने की सलाह दी है क्योंकि कुट्टू के पुराने आटे में माइक्रो टॉक्सिक विष के कण उत्पन हो जाते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हैं. डॉक्टर्स ने व्रत करने वालों से अच्छी क्वालिटी का आटा उपयोग करने की अपील की है. क्योंकि कई बार पुराना आटा खाने के कारण ऐसी समस्या आती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details