पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला सेक्टर-5 में CET, TGT, ग्रुप सी और ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा कूच का ऐलान किया. जैसे ही उन्होंने पंचकूला से चंडीगढ़ के लिए कूच किया तो पुलिस बल ने उन्हे रास्ते में ही रोक लिया. इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. ताकि कोई शरारती तत्व हुड़दंग ना कर सके.
जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पंचकूला पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बारे में भी बताया. जिसमें कहा गया कि विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शनकारी कोई भी रास्ता नहीं रोकेंगे और ना ही आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी होने देंगे. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा भी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे थे.