पंचकूला:गांव अभयपुर में एक युवक ने युवती को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बाद खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया. इस वारदात की सूचना किसी ने पुलिस को दी. सुचना पाकर पुलिस मौके पर पुहंची और मामले की जांच में जुट गई है.
घायल अवस्था में युवती और उस युवक को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां युवती को प्राथमिक उपचार दिया गया. युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागरिक अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. युवक भी गंभीर रूप से घायल है.