हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभिनेता योगराज सिंह पहुंचे चंडीमंदिर टोल प्लाजा, घर लौट रहे किसानों से मिले - अभिनेता योगराज सिंह

पंचकूला में चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर धरने कर रहे किसान भी आज घर वापस लौट गए. किसानों की बीच जीत का जश्न मनाने के लिए फिल्म अभिनेता योगराज सिंह (Yograj Singh) भी पहुंचे और उन्होंने किसानों की इस लड़ाई पर उन्हें बधाई दी.

Yograj Singh with farmers in panchkula
Yograj Singh with farmers in panchkula

By

Published : Dec 11, 2021, 7:47 PM IST

पंचकूला:तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले करीब 1 साल से चंडीमंदिर टोल प्लाजा (Chandi mandir Toll Plaza Panchkula) पर धरने पर बैठे हुए थे. केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए जाने और किसानों की अन्य मांगें मान लेने के बाद आज किसान अपना धरना समाप्त कर घर वापसी (farmers returns home) कर रहे हैं. इसी के तहत पंचकूला के चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर बैठे किसान भी घर वापसी कर रहे हैं. इस अवसर पर किसानों द्वारा चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया. इस दौरान फिल्म अभिनेता योगराज सिंह (Yograj Singh) किसानों के बीच पहुंचे और इस अवसर पर उन्होंने किसानों की इस लड़ाई पर उन्हें बधाई दी.

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और फिल्म अभिनेता योगराज सिंह ने कहा कि 18 महीने की लड़ाई के बाद किसानों की जीत हुई है और इस पर वह सरकार का धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जहां कोई चीज अच्छी करता है उसके बारे में भी बोलना चाहिए. अगर ये बिल आठ नौ महीने पहले ही वापस हो जाते तो इतने किसानों की शहीदी ना होती. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सामूहिक टीम का धन्यवाद किया.

अभिनेता योगराज सिंह पहुंचे चंडीमंदिर टोल प्लाजा, घर लौट रहे किसानों से मिले

ये भी पढ़ें-घर लौटते वक्त किसान साथ ले गए पुलिस के बैरिकेड, बोले आंदोलन की याद के तौर पर रखेंगे अपने साथ

योगराज सिंह ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी महान दिन है क्योंकि इतना बड़ा आंदोलन पहले कभी नहीं हुआ. इससे पहले शहीद भगत सिंह के पिता और चाचा ऐसे ही आंदोलन में शामिल थे जिसे 6 महीने लगे थे. उन्होंने कहा कि सब कुछ भूलकर आगे बढ़ना चाहिए और देश व पंजाब, हरियाणा को संवारे. उन्होंने कहा कि जैसे हम पहले रहते थे सभी वर्ग व धर्म के लोग एक साथ रहे. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से हमने बहुत कुछ सीखा होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details