पंचकूला:तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले करीब 1 साल से चंडीमंदिर टोल प्लाजा (Chandi mandir Toll Plaza Panchkula) पर धरने पर बैठे हुए थे. केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए जाने और किसानों की अन्य मांगें मान लेने के बाद आज किसान अपना धरना समाप्त कर घर वापसी (farmers returns home) कर रहे हैं. इसी के तहत पंचकूला के चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर बैठे किसान भी घर वापसी कर रहे हैं. इस अवसर पर किसानों द्वारा चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया. इस दौरान फिल्म अभिनेता योगराज सिंह (Yograj Singh) किसानों के बीच पहुंचे और इस अवसर पर उन्होंने किसानों की इस लड़ाई पर उन्हें बधाई दी.
क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और फिल्म अभिनेता योगराज सिंह ने कहा कि 18 महीने की लड़ाई के बाद किसानों की जीत हुई है और इस पर वह सरकार का धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जहां कोई चीज अच्छी करता है उसके बारे में भी बोलना चाहिए. अगर ये बिल आठ नौ महीने पहले ही वापस हो जाते तो इतने किसानों की शहीदी ना होती. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सामूहिक टीम का धन्यवाद किया.