हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार को कागज के टुकड़े से डरने की जरूत नहीं, शांतिपूर्ण रहेगा किसानों का मार्च- योगेंद्र यादव - सत्यदेव नारायण आर्य राज्यपाल हरियाणा

देशभर में आज किसान राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला (Panchkula Nada Sahib Gurdwara) में पहुंच चुके हैं. यहां से किसान राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे. किसान नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav Farmer Leader) किसानों के साथ रहेंगे.

Farmer Paidal march Panchkula
Farmer Paidal march Panchkula

By

Published : Jun 26, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 4:32 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के किसान बड़ी संख्या में गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला (Panchkula Nada Sahib Gurdwara) में पहुंचे हैं. यहां से किसान राजभवन के लिए कूच करेंगें. किसानों के इस कूच में किसान नेता योगेंद्र यादव, गुरनाम सिंह चढूनी और निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान समेत कई किसान नेता मौजूद रहेंगे. राजभवन के लिए कूच से पहले किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उनकी तरफ से एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा जाएगा.

योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav Farmer Leader) ने कहा कि कागज के इस टुकड़े से सरकार को डरने की जरूरत नहीं है. किसान नेता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि किसानों को राजभवन तक जाने दिया जाएगा. योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर पुलिस की तरफ से उन्हें रोका जाता है तो वो शांतिपूर्ण मार्च करेंगे. उनकी तरफ से बैरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश नहीं की जाएगी. उत्तर प्रदेश में आंदोलन बहुत ज्यादा सक्रिय ना होने के सवाल पर योगेंद्र यादव ने कहा कि इतनी जल्दबाजी ना करें.

सरकार को कागज के टुकड़े से डरने की जरूत नहीं, जानें ऐसे क्यों बोले योगेंद्र यादव

ये भी पढ़ें- पंचकूला नाडा साहिब गुरुद्वारा में इकट्ठा हुए हरियाणा के किसान, राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन, सोमबीर सांगवान मौजूद

योगेंद्र यादव ने कहा कि 1 हफ्ते में कुछ फैसले लिए जाने हैं. जिनके बाद आंदोलन का तेज उत्तर प्रदेश में भी नजर आएगा. योगेंद्र यादव ने कहा अगले हफ्ते कुछ घोषणाएं होनी हैं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी में दिल्ली में जो हुआ उसमें युवा काफी आक्रमक नजर आए थे. ऐसे में आज हो रहे मार्च की अगुवाई कई बड़े नेता करेंगे. वहीं किसानों के मार्च को देखते प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

Last Updated : Jun 26, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details