हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN में फंसे लोगों ने घर वापसी के लिए शुरू की पैदल यात्रा - पंचकूला लॉकडाउन अपडेट

पंचकूला में डेढ़ महीने से लॉकडाउन में फंसे कुछ लोग अपने घर पैदल ही जाते दिखे. ये लोग चंडीगढ़ के मनीमाजरा से पंचकूला के रास्ते जम्मू के लिए रवाना हुए है. इन लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि इन्हें सकुशल घर भिजवाया जाए.

Workers trapped in lockdown walk to home from panchkula
Workers trapped in lockdown walk to home from panchkula

By

Published : May 4, 2020, 8:59 PM IST

पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते डेढ़ महीने से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दिया है. पंचकूला की सड़कों पर करीब 11 लोग सामान लिए पैदल चलते दिखे. ये लोग चंडीगढ़ के मनीमाजरा से पंचकूला के रास्ते जम्मू के लिए रवाना हुए है.

बता दें कि ये सभी लोग हरियाणा में ड्राइवरी का काम करते थे. जम्मू के लिए पैदल निकले इन लोगों ने बताया कि वे यहां करीब 8 से 10 महीनों से ड्राइवरी का काम करते थे और लॉकडाउन के चलते यहां फस गए थे. इन लोगों ने बताया कि वे पिछले डेढ़ महीनों से गाड़ी में रहने को मजबूर थे और उनके पास खाने का सामान भी कम था.

ये भी जानें-फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम

उन्होंने बताया कि अब उनके पास खाने-पीने का सामान नहीं था, जिसके चलते उन्होंने पैदल चल कर वापस जम्मू जाने का फैसला किया है. उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई थी, लेकिन प्रशासन की ओर उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिला है. जिसके चलते ये लोग पैदल चल कर घर जाने को मजबूर है. इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि इन्हें कोई वाहन उपलब्ध करवाए, ताकि ये सही-सलामत अपने घर पहुंच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details