पंचकूला: शहर में एक युवती ने अपने जीजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज करवाया है. आईपीसी की धारा 376 दुष्कर्म (रेप) के मामलों में लगाया जाता है. पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो दिसंबर 2019 में अपने जीजा और बहन के पास आई थी.
पीड़ित युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वहां रहने गई थी. तभी उसके जीजा ने अपने साली और उसके ब्वॉयफ्रेंड की कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना ली और उसे शेयर कर दिया. इसके बाद आरोपी जीजा उसे तंग करने लगा. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने परेशान होकर महिला थाना में अपने जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.