हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Video: वोकेशनल टीचर्स ने की सीएम आवास घेराव की कोशिश, झेलनी पड़ी वॉटर कैनन की बौछार - मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ स्तिथ मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिये कूच के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने वोकेशनल टीचर्स पर वाटर कैनन का प्रयोग किया.

पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल

By

Published : Jul 2, 2019, 6:11 PM IST

पंचकूलाः 13 जून से सेक्टर 5 में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे वोकेशनल टीचर्स ने आज पंचकूला में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ स्तिथ मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिये कूच किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने वोकेशनल टीचर्स पर वाटर कैनन का प्रयोग किया.

प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर्स पर पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल, देखें वीडियो

मीटिंग कर दिया गया था आश्वासन
वोकेशनल टीचर्स के राज्य महासचिव अनूप ढिल्लो ने बताया कि पिछले 5 सालों से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया. जिसके चलते वो सभी अपनी इस मांग को लेकर अड़े हुए हैं. अनूप ढिल्लो ने बताया कि जब कल यानी सोमवार को वोकेशनल टीचर्स मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए आए थे तो उनके एक डेलिगेशन की मीटिंग मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ हुई थी.

मांगों को लेकर प्रशासन को चेतावनी
राज्य महासचिव के मुताबिक मीटिंग में उनसे वादा किया गया था कि आज सुबह 11 बजे तक अधिकारियों के साथ वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के डेलिगेशन की बातचीत करवा दी जाएगी, लेकिन राजेश खुल्लर के आवास पर कोई बातचीत नहीं हुई और उन्हें गुमराह किया गया. टीचर्स ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती तब तक वे अनिश्चितकालीन धरने और प्रदर्शन पर अड़े रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details