पंचकूला: पंचकूला वासियों के लिए परेशानी का सबब बने सेक्टर 23 स्थित डंपिंग ग्राउंड का कायाकल्प शुरू हो गया है. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने इलेक्ट्रिक बटन दबाकर कायाकल्प कार्य की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कचरे को अलग करके खाद बनाने के कार्य का अवलोकन किया और कचरा निष्तारण कार्य के सेग्रीगेशन, बायो माइनिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली.
38 करोड़ की लागत से बने इस प्रोजेक्ट से प्रतिदिन 2000 टन कचरे का निस्तारण होगा. इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में प्रतिदिन 150 टन सोलिड वेस्ट पैदा होने से शहर में बड़े कूड़े का ढेर बन गया, जिससे पंचकूला की अधिकांश आबादी प्रभावित हो रही थी. इस प्लांट में कचरा निष्पादन का कार्य रुकने नहीं दिया जाएगा. कचरे का सेग्रिगेशन कर खाद बनाई जाएगी.
ये भी पढ़िए:पीएम मोदी देश को बेचने का काम कर रहे हैं- गुरनाम सिंह चढूनी