पंचकूला: हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के नवनियुक्त चेयरमैन नयनपाल रावत पदभार संभालने के बाद बुधवार को पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. हरियाणा स्टेट कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने बताया कि 2019 से लेकर 2020 में निगम द्वारा राज्य में करीब 11 स्थानों पर 72122 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के वेयरहाउस गोदामों को लेकर कई योजनाएं विभाग की तरफ से जल्द शुरू की जाएंगी.
नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के हिसाब से वेयरहाउस को आगे बढ़ाने और उसमें बदलाव करने का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि 72122 मीट्रिक टन के गोदामों का पुनर्निर्माण होने जा रहा है. रावत ने बताया कि जल्द ही 25000 हजार मीट्रिक टन के गोदाम वेयरहाउस कॉरपोरेशन की तरफ से तैयार कर दिए जाएंगे, जिसके बाद दो जिलों पर मुख्यमंत्री की तरफ से शिलान्यास भी किया जाएगा.