पंचकूला: वोकेशनल टीचर्स हैं जो करीब 34 दिनों से पंचकूला के धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे और कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चंडीगढ़ स्तिथ आवास के घेराव का प्रयास भी कर चुके हैं.
34 दिनों के बाद वोकेशनल टीचर्स ने समाप्त किया धरना, 'सरकार ने बढ़ाया वेतन' - 34 दिनों के बाद वोकेशनल टीचर्स ने समाप्त किया धरना
अपनी मांगों को लेकर 34 दिनों से धरने पर बैठे वोकेशनल टीचर्स का धरना आज समाप्त हो गया. मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने सेक्टर 5 धरना स्थल पहुंच कर वोकेशनल टीचर्स को जूस पिला कर धरना समाप्त करवाया.
धरना समाप्त करवाने में बाद हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि सरकार ने वोकेशनल टीचर्स को मांग को मानते हुए उनका वेतन 15500 रुपये से बढ़ा कर 23600 रुपये कर दिया है. जवाहर यादव ने कहा कि निजी कंपनी द्वारा वोकेशनल टीचर्स का वेतन काटने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जवाहर यादव ने कहा कि जिस कंपनी के तहत वोकेशनल टीचर लगे थे उसको भी नोटिस किया जाएगा.
वोकेशनल टीचर्स ने बताया कि सरकार ने उनका वेतन बढ़ा दिया है और आश्वासन दिया है कि जो निजी कंपनी सैलरी काटा करती थी उस कंपनी को नोटिस दिया जाएगा, साथ ही ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है.
TAGGED:
vocationl teach dharna smapt