हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, अधिकारी घायल - पंचकूला में अतिक्रमण हटाओ अभियान

शुक्रवार को अभयपुर गांव में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला (villagers attack on Panchkula Municipal Corporation team) कर दिया.

villagers attack on Panchkula Municipal Corporation team
villagers attack on Panchkula Municipal Corporation team

By

Published : Mar 25, 2022, 10:20 PM IST

पंचकूला: शुक्रवार को अभयपुर गांव में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला (villagers attack on Panchkula Municipal Corporation team) कर दिया. दरअसल पंचकूला के अभयपुर गांव (Abhaypur Village Panchkula) में आज नगर निगम पंचकूला की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. स्थानीय लोग नगर निगम की टीम के इस अभियान का विरोध करने लगे. लोगों ने नगर निगम की टीम पर पथराव किया.

जिसमें अधिकारी मोहनलाल के सिर पर चोट लगी है. जिसे पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस पथराव में नगर निगम (Panchkula Municipal Corporation) की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. नगर निगम के डीएमसी दीपक सूरा ने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा जब अतिक्रमण हटाया जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया और उनके अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को उन्होंने मौके से पकड़ा भी है. इस सारी घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.

अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव,

ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 20 साल कैद की सजा, 40 हजार रुपये जुर्माना

इस पथराव में घायल हुए नगर निगम अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि वो अतिक्रमण हटाने के लिए अभयपुर गए थे. तभी वहां पर लोगों ने उन पर पथराव कर दिया और उनके सिर पर गंभीर चोट आई हैं. उन्होंने बताया कि वो नहीं जानते कि लोगों ने पथराव क्यों किया, लेकिन वो ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल घायल अधिकारी का उपचार पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में चल रहा है. खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details