हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Viral Video: 'काले लिफाफे में जो बच्चा डालकर दूंगी, उसे गटर या कूड़े में फेंक देना' - डॉक्टर पूनम भार्गव पंचकूला अस्पताल

वीडियो के आधार पर महिला डॉक्टर, उसकी असिस्टेंट और वीडियो बनाने वाले को पूछताछ के लिए बुलाया गया. असिस्टेंट कमेटी के सामने पेश हो चुकी है. बताया जाता है कि उसने कई अहम बातें मामले से जुड़ी कमेटी को बता दी हैं, लेकिन कमेटी ने अभी महिला चिकित्‍सक एवं शिकायतकर्ता के बयान लेना चाहती है.

Video viral of Doctor Poonam Sharma
Video viral of Doctor Poonam Sharma

By

Published : Feb 24, 2020, 3:42 PM IST

पंचकूला: जिले में डॉक्टर के पेशे को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में सेक्‍टर-6 के नागरिक अस्पताल की गायनी विभाग की चिकित्‍सक डॉ. पूनम भार्गव दिखाई दे रही हैं. वो एक व्यक्ति से भ्रूण निकालने की बात कहती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में पूनम भार्गव कह रही हैं कि

मैं आपको भ्रूण निकालकर दूंगी, आप उसे काले लिफाफे में डालकर किसी गटर में फेंक देना या कूड़े में डाल देना.

वीडियो में डॉक्‍टर की बातचीत से लग रहा है कि वो भ्रूण हत्या का काम काफी समय से कर रही थी. वायरल वीडियो में वो अपनी असिस्टेंट से कहती दिख रही हैं कि इस बार हम नए तरीके से भ्रूण निकालेंगे.

वीडियो में महिला डॉक्टर भ्रूण हत्या के लिए बात करने आए व्यक्ति से लिए पैसों को गिनते हुए नजर आ रही है. वीडियो के मुताबिक पहले तीन और उसके बाद पांच हजार रुपये व्यक्ति ने डॉक्‍टर को दिए. वीडियो में पैसे देने वाला, पैसों का इंतजाम करने के लिए एक दिन की मोहलत मांग रहा है. इसमें डॉक्‍टर कह रही है कि कोई बात नहीं.

पंचकूला में डॉक्टर के पेशे को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है.

वीडियो में रिकॉर्ड हुई बातचीत:

महिला डॉक्‍टर अपनी असिस्टेंट से: इन्हें एक काला लिफाफा दे दो.

अस्सिटेंट: मैडम आज ही कर देना है काम या कल करोगी?

महिला डॉक्‍टर: कल करेंगे, आज तो ये टेबलेट खाएगी.

व्‍यक्ति: मैडम आज तो मुझे पैसे का इंतजाम करने दो.

महिला डॉक्‍टर: हां कर लेना, इसको एक ब्लैक लिफाफा दे दे, ठीक है, अभी दे दे, आप भी ले सकते हैं.

व्यक्ति: ठीक है मैम, वो तो मैं खुद ले आउंगा.

महिला डॉक्‍टर: उसमें डालकर मैं आपको दे दूंगी, उसमें दिखेगा नहीं, ना कुछ भी, उसे गटर में या कूड़े में फेंक देना.

अगले दिन व्‍यक्ति महिला डॉक्‍टर के घर पहुंचा

व्‍यक्ति: मैडम आज मेरे बच्चों की पेरेंट्स मीटिंग है, वहां जाना है, इसलिए आज नहीं करवा सकते.

महिला डॉक्‍टर: चली जाए, इसे 5-6 बजे टेबलेट खिला देना.

व्यक्ति: मैं परसों आ सकता हूं, मैं ये कह रहा था, क्योंकि 10 हजार रुपये का थोड़ा सा इंतजाम करना था.

महिला डॉक्‍टर: तो परसों चाहते हो तुम, एक काम करना ये गोली तो आज खिला देना, कल रात को, कल पेरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंडेंट कर लेना. उसके बाद सुनो परसों सुबह पांच बजे, उसके बाद आठ बजे, तीन घंटे निकल गए, उसके बाद 11 बजे और फिर दो बजे आ जाना.

व्‍यक्ति: परसों दो बजे आना है, तो बाकी मैं फोन कर लूंगा.

महिला डॉक्‍टर: हां-हां, ऐसा करना फिर इंजेक्शन क्यों लगाना, मैं टेबलेट दे रही हूं, पहले मैं टेबलेट दे रही हूं उल्टी की, अभी उल्टी की दे रही हूं, बाकी गोली बाद में देना. ऐसे कर लो, उसमें क्या हो गया.

व्‍यक्ति: बाकी जो मेडिसन बोली थी आपने?

महिला डॉक्‍टर: वो तो दे रही हूं, उसके बिना कैसे होगा. वो तो मेन है. ये रख लो पहले. ये सुबह पांच या छह बजे, फिर चाहे वो सो जाए, जाग कुछ भी हो, फिर उसके तीन घंटे बाद देना. ठीक है.

व्‍यक्ति: अगर ब्लीडिंग वगैरा होने लगी तो.

महिला डॉक्‍टर: मुझे फोन कर देना, वो तो मैंने देखना है, तुमने क्या करना है?

व्‍यक्ति: (डॉक्‍टर को पैसे देते हुए) ये पांच है जी, तीन हजार आपके पास पहले हैं, टोटल आपके पास आठ हजार रुपये आ गए.

महिला डॉक्‍टर: ठीक है, ये रखो, कैसे रखोगे?

व्‍यक्ति: आपके पास आठ हजार आ गए जी, थोड़ी ना घबरा गई सी जी?

महिला डॉक्‍टर: नहीं-नहीं, देखो, हमने जैसे डिलीवरी होती है, वैसे ही करना है. नोंच-नोंच कर तो निकालना नहीं है. मैं चाहूं तो दो घंटे में नोंचकर निकाल दूं, लेकिन यदि एक भी अंग रह गया, एक भी अंगुली रह गई फिर?

व्‍यक्ति: हां जी, वो पता ना क्या भावी है ना उसने कहा कि लडक़ी है, जो उसे काटना पड़ेगा.

महिला डॉक्‍टर: जैसे डिलीवरी होती है, वैसे करेंगे. पूरा बच्चा बाहर आएगा, आप कहोगे तो आपको दिखा देंगे. कितना बड़ा बच्चा है. उसमें सफाई भी बहुत है. कोई ना परसों आ जाओ, कंर्फटेबल रहे.

इस मामले में नागरिक अस्पताल प्रशासन ने कमेटी का गठिन किया और प्रारंभिक रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को भेज दी. घटना के सामने आने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने महिला डॉक्‍टर को निलंबित कर दिया.

बताया जाता है कि रिपोर्ट में महिला चिकित्‍सक को वीडियो के आधार पर आरोपी बताया गया है, लेकिन इस मामले में अभी महिला डॉक्‍टर और वीडियो बनाने वाला दोनों कमेटी के सामने पेश नहीं हुए. दोनों के बयान लेने के बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी.

वीडियो के आधार पर महिला डॉक्टर, उसकी असिस्टेंट और वीडियो बनाने वाले को पूछताछ के लिए बुलाया गया. असिस्टेंट कमेटी के सामने पेश हो चुकी है. बताया जाता है कि उसने कई अहम बातें मामले से जुड़ी कमेटी को बता दी हैं, लेकिन कमेटी ने अभी महिला चिकित्‍सक एवं शिकायतकर्ता के बयान लेना चाहती है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में पनप रहा है पीजी का धंधा, ऐसे ठूंस कर रखा जाता है बच्चों को

बता दें कि महिला चिकित्‍सक की सेवा अवधि कुछ समय पहले पूरी हो चुकी थी, लेकिन अस्‍पताल में डॉक्‍टरों की कमी के कारण उन्हें एक्सटेंशन पर रखा गया था. डॉक्टर्स को 65 साल की आयु तक एक्सटेंशन मिल जाती है. ये महिला चिकित्‍सक गायनी की एमडी हैं और वो डिलीवरी करवाती थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details