हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अगर आप साइबर अपराध के शिकार बनते हैं तो यहां करें शिकायत - साइबर फ्रॉड शिकायत

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो संभव है कि आप भी कभी ना कभी इंटरनेट पर फैले अपराध के मकड़जाल का शिकार हो जाएं, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप मदद के लिए कहां अपील करें और कहां अपनी शिकायत दर्ज करें.

victim of cyber crime can file here for complaint for fraud in haryana
साइबर अपराध

By

Published : Nov 17, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 8:55 AM IST

पंचकूला:तकनीक के सहारे दौड़ती दुनिया में साइबर अटैक एक बड़ी चुनौती बन गया है. आम जन से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां तक इसके शिकार हैं. सरकारें साइबर अपराध को रोकने के इंतजाम तो कर रही हैं, लेकिन भारत में अभी भी साइबर हमले से निपटने के कारगर तंत्र नहीं है. आज ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजेक्शन के दौर में साइबर क्रिमिनल और भी सक्रिय हो चुके हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आज आपको बताएगा कि साइबर क्राइम क्या होता है और अगर आप साइबर अपराध के शिकार हुए हैं तो कहां अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

साइबर हमले के शिकार लोगों की समस्याओं और कई सवालों को लेकर हमने पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा से बातचीत की. मोहित हांडा ने विस्तार से बताया कि किस तरह की अपराध साइबर अपराध की श्रेणी में आते हैं. और कैसे इनकी शिकायत की जा सकती है. डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि अगर कोई किसी तरह से साइबर क्राइम का शिकार होता है, तो उसे तुरंत पुलिस की मदद लेनी चाहिए. हरियाणा में साइबर अपराध से निपटने के लिए विशेष साइबर सेल का गठन किया गया है.

पंचकूला डीसीपी से जानें साइबर अपराध से जुड़ी पूरी जानकारी, देखिए वीडियो

साइबर अपराध क्या है?

जब ऑनलाइन बैठा कोई शख्स किसी को किसी डिवाइस मोबाइट, कंप्यूटर के जरिए किसी भी तरह की फाइनेंशियल या धमकी देने, स्टॉक करने जैसे अपराधों को अंजाम देता है वो साइबर क्राइम है.

जानें साइबर अपराध क्या है?

इसके अलावा डीसीपी मोहित हांडा ने इस बातचीत में बताया कि पुलिस को दो पहलुओं पर काम करना होता है. जिसमें प्रिवेंशन ऑफ क्राइम और डिटेक्शन ऑफ क्राइम शामिल है. जिसके लिए पुलिस की कोशिश रहती है कि पुलिस को सबसे पहले तैयार किया जाये और फिर उसके साथ-साथ पब्लिक को भी जागरूक किया जाये, ताकि लोग खुद ही सतर्क रहे और ऐसे अपराध के शिकार होने से बचें.

साइबर अपराध के शिकार होने पर ऐसे करें शिकायत.

हरियाणा में खुलेंगे 6 साइबर पुलिस सेल

हरियाणा में प्रदेश का पहला साइबर थाना गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 में खोला गया था. 7 मार्च 2018 को गुरुग्राम के तत्कालीन पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने साइबर थाने का उद्घाटन किया था. इस हाई टेक थाने में लाखों रुपये की लागत से आज के हाईटेक सॉफ्टवेयर के साथ सुपर कंप्यूटर लगाए गए हैं. जिनसे पुलिस को साइबर अपराध सुलझाने में मदद मिलती है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने राज्य में 6 नए साइबर अपराध थाने खोलने को मंजूरी दी है. इसके लिए 14 करोड़ से ज्यादा की राशि आवंटित की गई है.

कैसे काम करती है साइबर सेल?

बढ़ते अपराधों को देखते हुए अब अंग्रेजों के जमाने से पुरानी व्यवस्था में काम करती आ रही हरियाणा पुलिस भी हाईटेक होने लगी है. हरियाणा सरकार ने साइबर अपराधियों से निपटने के लिए अलग से साइबर पुलिस थाने बनाए हैं. इन थानों में मोटी-मोटी फाइले नहीं होती. यहां होते हैं हाई टेक सिस्टम, अलग से फॉरेंसिक लैब और यहां काम करते हैं आईटी विशेषज्ञ. ये विशेषज्ञ हर वक्त इंटरनेट के शातिरों की हर हरकत पर नजर बनाए रहते हैं.

इन सॉफ्टवेयर्स पर काम करती है पुलिस.

ये पढ़ें-एनीमिया से जंग में सबसे आगे हरियाणा, कोरोना काल में ऐसे बना नंबर वन

Last Updated : Nov 18, 2020, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details