हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंजीत मर्डर मामले में हुई सुनवाई, 4 मई को आ सकता है फैसला - रंजीत मर्डर मामला: राम रहीम और कृष्ण लाल की कोर्ट में पेशी, 4 मई को आ सकता है फैसला

साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे दोषी गुरमीत राम रहीम पर चल रहे डेरा मैनेजर रंजीत मर्डर मामले में पंचकूला स्तिथ विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में शनिवार को सिर्फ हाजरी लगी.

By

Published : Apr 6, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 2:49 PM IST


पंचकूला: सुनवाई के दौरान आरोपी राम रहीम और कृष्ण लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ. बचाव पक्ष की ओर से पिछली सुनवाई में लगाई गई याचिका पर बचाव पक्ष वकील और सीबीआई वकील के बीच में बहस होनी थी जो कि शनिवार को नहीं हो पाई.

बता दें कि पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष ने एक याचिका लगा कर मांग की थी कि उन्हें इस मामले में एक और गवाह की गवाही करवाने दी जाए. बचाव पक्ष द्वारा लगाई गई याचिका पर सीबीआई कोर्ट अपना फैसला अब 4 मई को सुनाएगा.

रंजीत मर्डर मामला 2002 का है, और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. मामले में कुल 6 आरोपी है. जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसबीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंदरसैन है जिसकी उम्र करीब 87 साल है जोकि असम्प्शन पर है, वहीं पांचवे आरोपी का नाम कृष्ण है जोकी पत्रकार रामचंद्र छ्त्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है, और छठा आरोपी गुरमीत राम रहीम है जोकि पत्रकार रामचंद्र छ्त्रपति हत्या मामले और साध्वी योन शोषण मामले में सजा काट रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details