हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप, 18 से 44 साल के लोगों को दी गई पहली डोज

पंचकूला में शुक्रवार से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. कैंप के पहले दिन 18 साल से 44 साल तक के लोगों को डोज लगाई गई. कैंप में पहुंचे विधानसभा स्पीकर ने कहा कि ये जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने का अच्छा तरीका है.

By

Published : May 21, 2021, 12:35 PM IST

vaccination on wheels camp started in panchkula
vaccination on wheels camp started in panchkula

पंचकूला:शुक्रवार से वैक्सीन ड्राइव ऑन व्हील्स शुरू की गई है. इसका शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा किया गया. इससे पहले पंजाब के मोहाली में और हरियाणा के गुरुग्राम में भी ऐसी ड्राइव शुरू की गई थी.

इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पूरे देश के अंदर कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्हीं की गाइडलाइन के मुताबिक ही प्रदेश व देश में स्थान-स्थान पर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है और आज पंचकूला के अंदर एक ड्राइव शुरू की गई है.

पंचकूला में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि इस अभियान से हजारों लोग 1 दिन के अंदर वैक्सीनेशन करवा सकेंगे और आज 18 साल से 44 साल तक के लोगों को पहली डोज लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे पंचकूला के नागरिकों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में लगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप, वाहनों की लगी लंबी कतारें

गुप्ता ने कहा कि ये ड्राइव कल तक चलेगी और जरूरत पड़ी तो और भी आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति कार के अंदर आएगा और वैक्सीन लगवाने के बाद आधा घंटा कार में बैठ कर वापस जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पंचकूला के सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में उनकी टीम काम कर रही है.

हरियाणा में धीरे-धीरे फैल रही ब्लैक फंगस बीमारी पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अभी ब्लैक फंगस बीमारी आई है और उसकी दवाई भी तैयार की जा रही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दवाई बनाने में समय भी लगता है. लेकिन सरकारी किसी भी बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया अधिसूचित रोग, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details