हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने की अधिकारियों के साथ बैठक

केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक. इस बैठक में कोरोना वो लेकर चर्चा की. इस दौरान राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि अधिकारियों की मेहनत जल्द पंचकूला कोरोना मुक्त हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

रतन लाल कटारिया
रतन लाल कटारिया

By

Published : May 1, 2020, 11:15 PM IST

पंचकूला:केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने संयुक्त रूप से जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना वायरस को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

इस दौरान राज्य मंत्री रतन लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वॉरियर्स की सेवा की सरहाना करते हुए उनके प्रति कृतिज्ञता प्रकट की है. कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री ने व्हाट्सअप के जरिए 11 सदस्यीय कमेटी में विस्तार से विचार विमर्श उपरांत फीड बैक लेकर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना को लेकर बेहतर काम किया है. इसके लिए जिला के अधिकारी बधाई के पात्र हैं. प्रशासन की बेहतर रणनीति की बदौलत पंचकूला शीघ्र ही कोरोना मुक्त होने जा रहा है.

कटारिया ने जिले में दुकानें, उद्योग, ईंट भटठे आदि खुलने बारे विस्तार से चर्चा की. इसके अलावा निर्माण कार्य को लेकर भी उन्होंने समीक्षा की. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला के नेशनल अवॉर्डी, व्यापार मण्डल के चेयरमैन, चिकित्सक, वकील,चार्टेड अकाउंटेंट, बुद्धिजीवा वर्ग, स्वंयसेवी संगठनों, पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों से कोविड-19 को लेकर ग्राउंड स्तर पर रिपोर्ट और सुझाव लें.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

जिला में प्रत्येक घर को नल से जल जोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया जाए. इसके लिए विस्तार से कार्य योजना तैयार करें ताकि हर घर में आसानी से पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि ये योजना तीन चरणों में क्रियान्वित की जा रही है. पहले चरण में पाइप लाइन में बढोत्तरी करना, दूसरे चरण में हर घर को नल से जल तथा तीसरे चरण में स्वच्छ पानी के स्रोत बढ़ाने पर बल दिया जाना है. इसके अलावा भूजल योजना को लेकर भी योजना तैयार करें ताकि भूमिगत जलस्तर में सुधार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details