पंचकूला: पंचकूला में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन ताऊ देवी लाल के बैडमिंटन हॉल में किया गया. टूर्नामेंट में पंचकूला के उपायुक्त बलकार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
उपायुक्त बलकार सिंह ने बताया कि इस डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उपायुक्त ने शुभकामनाएं दी और टूर्नामेंट को एक अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे.