हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीमा पॉलिसी के नाम पर करीब 2 करोड़ ठगे, गैंग की दो महिला सदस्य गिरफ्तार - पंचकुला में बीमा पॉलिसी धोखाधड़ी

Panchkula Crime News:बीमा पॉलिसी के नाम पर लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग की दो आरोपी महिलाओं को डिटेक्टिव स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. इन्हें बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

insurance policies Fraud in Panchkula
आरोपी महिलाओं को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

By

Published : Mar 10, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 2:39 PM IST

पंचकुला: पॉलिसी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में सम्मिलित महिला को डिटेक्टिव स्टाफ ने गिरफ्तार किया (insurance policies Fraud in Panchkula) है. इस धोखाधड़ी में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात में 2 महिलाएं शामिल है. बता दें कि कालका के रहने वाले एक व्यक्ति से पॉलिसी के नाम पर करीब 2 करोड रुपए ठगने वाले गिरोह के एक महिला सदस्यों को डिटेक्टिव स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कई- कई पॉलिसियां करवा कर पैसे ठगे हैं.

डिटेक्टिव स्टाफ के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि कालका के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति से पॉलिसी के नाम पर आरोपियों ने करीब दो करोड़ की ठगी की थी. इस मामले में पुलिस ने एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस धोखाधड़ी मे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने किसी कंपनी से पॉलिसी कराई थी. जिसके बाद जब पॉलिसी मैच्योर होगी तो आरोपियों ने उसे कांटेक्ट किया और उन्हें तरह तरह लालच देकर पॉलिसी करवाई.

बीमा पॉलिसी के नाम पर करीब 2 करोड़ ठगे, गैंग की दो महिला सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पैसे लेकर शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की दो महिला आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी पॉलिसियों के पैसे अपने अलग-अलग खातों में डलवा रहे थे. कुछ समय के बाद शिकायतकर्ता को शक हुआ तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है जिसके बाद उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. आरोपी एक गैंग की तरह काम करते हैं जिसमें कई लोग शामिल हैं. आरोपी लोगों को पॉलिसी और लोन कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते हैं.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 10, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details