हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में गणेश विसर्जन कर ट्रैक्टर से जा रही महिला की गिरने से मौत, बुूजुर्ग दंपत्ति को कैंटर ने कुचला

पंचकूला में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है. एक हादसा चंडीमंदिर के पास हुआ (3 death in Road accident in Panchkula) जहां स्कूटी पर जा रहे बुजुर्ग दंपत्ति को कैंटर ने कुचल दिया. दूसरा हादसा सेक्टर 21 में हुआ जहां गणेश विसर्जन कर ट्रैक्टर पर घर जा रही महिला की ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गई.

road accident in panchkula
गणेश विसर्जन कर ट्रैक्टर से जा रही महिला की गिरने से मौत

By

Published : Sep 10, 2022, 12:49 PM IST

पंचकूलाः पंचकूला में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में बुजुर्ग दंपत्ति वह एक महिला शामिल है. एक हादसा चंडीमंदिर (Road accident in Panchkula) ट्रैफिक लाइट के पास हुआ जहां कैंटर ने एक्टिवा सवार बुजुर्ग दंपत्ति को कुचल दिया जिनकी मौके पर ही मौत (Elderly couple dies in road accident Panchkula) हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दंपत्ति को सेक्टर 6 सिविल अस्पताल पंचकूला में दाखिल करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजन की शिकायत पर चंडीमंदिर पुलिस थाना में कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हादसे के बाद लोगों ने कैंटर चालक को पकड़ा कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मृतक पिंजौर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक तिलक राज शर्मा आर्मी से रिटायर थे और उन्होंने कुछ समय पहले ही पत्नी सुचित के घुटने का ओपरेशन पारस अस्पताल पंचकूला (Paras hospital Panchkula) में करवाया था. शुक्रवार को वो एक्टिवा से चेकअप करवाने के लिए पारस अस्पताल जा रहे थे.




दूसरा हादसे में गणेश विसर्जन करने आई महिला को ट्रैक्टर ने कूचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत (woman death in road accident in Panchkula) हो गयी. मृतका अभयपुर की है जो अपने पांच साल के बेटे के साथ ट्रैक्टर से गणेश विसर्जन के लिये घग्गर नदी (Ganesh Visarjan in Panchkula) पर गई थी. गणेश विसर्जन कर महिला ट्रैक्टर पर बैठ घर लौट रही थी.उसने बेटे को गोद में ले रखा था. सेक्टर 21 अंडरपास के समीप ट्रैक्टर चालक ने अचानक से ब्रेक लगाई जिसके चलते महिला अपने बेटे के साथ सड़क पर गिर गई.

महिला ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके चार साल के बेटे के सिर में चोट आई है. पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए सेक्टर 6 सिविल अस्पताल पंचकूला (civil hospital Panchkula) में भर्ती करवाया है.हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. जिन वाहनों से हादसे हुये हैं पुलिस ने उनरको जब्त कर लिया है.

इसे भी पढें-करनाल में ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details