हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में कोरोना के दो नए मरीज मिले, 96 हुई कुल कोरोना मरीजों की संख्या - पंचकूला कोरोना अपडेट

सोमवार को पंचकूला में कोरोना के दो नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. दोनों मरीजों को नागरिक अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 96 हो गई है.

two new corona patients found in panchkula
पंचकूला में कोरोना के दो नए मरीज मिले

By

Published : Jun 22, 2020, 4:28 PM IST

पंचकूला:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. पंचकूला में सोमवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में सोमवार को जो 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उनमें से एक मरीज सेक्टर 16 का निवासी है और दूसरा मरीज पंचकूला के सेक्टर 21 का निवासी है. वहीं जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 96 हो गई है.

सीएमओ ने बताया कि संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. फिलहाल इन दोनों के बारे में यह पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग जुटा है कि इन दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री कहां की है. सीएमओ ने बताया कि अब तक पंचकूला में 96 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं. जिसमें से 40 से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर को लौट चुके हैं.

पंचकूला में कोरोना के दो नए मरीज मिले

ये भी पढ़ें: यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

उन्होंने बताया कि इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जायेगा. साथ ही इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details