पंचकूला:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. पंचकूला में सोमवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में सोमवार को जो 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उनमें से एक मरीज सेक्टर 16 का निवासी है और दूसरा मरीज पंचकूला के सेक्टर 21 का निवासी है. वहीं जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 96 हो गई है.
सीएमओ ने बताया कि संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. फिलहाल इन दोनों के बारे में यह पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग जुटा है कि इन दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री कहां की है. सीएमओ ने बताया कि अब तक पंचकूला में 96 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं. जिसमें से 40 से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर को लौट चुके हैं.