हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: एक ही दिन में दो कोरोना मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी - panchkula corona patient death

पंचकूला में एक ही दिन में दो कोरोना मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें 75 वर्षीय महिला और 79 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से दम तोड़ दिया है.

two new corona patient dead in panchkula
two new corona patient dead in panchkula

By

Published : Jul 26, 2020, 6:24 PM IST

पंचकूला: शहर में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब कोरोना से ग्रस्त मरीजों की होने वाली मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. पंचकूला में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. मामला इतना गंभीर होता जा रहा है कि पंचकूला में रविवार को एक ही दिन में दो मरीजों की मौत हो गई. जिन दो मरीजों की मौत हुई है, इनमें से 75 साल की प्रेमवती नाम की महिला है जो कि पंचकूला की रहने वाली थी, जबकि दूसरा मरीज 79 साल के सुदेश शर्मा नाम का एक बुजुर्ग की है, जो कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे.

बता दें कि, 75 साल की प्रेमवती 3 दिन पहले ही सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में हालत खराब होने के बाद एडमिट हुई थी. प्रेमवती को एडमिट होने के दौरान से ही दो दिन तक कोविड-19 आईसीयू में रखा गया था. वहीं शनिवार शाम को परिवार ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिये ले जाना चाहा, जिसके बाद पहले तो मरीज को सेक्टर-21 के ऑलकेमिस्ट अस्पताल फिर बाद में परिवार की ओर से सेक्टर-26 के ओजस अस्पताल में ले जाया गया. ओजस अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज को देखा गया तो डॉक्टरों ने प्रेमवती को डेड घोषित कर दिया.

वहीं 79 साल के सुदेश शर्मा सेक्टर-21 के अल्केमिस्ट अस्पताल में एडमिट थे. मरीज कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे और अस्पताल में एडमिट होने के बाद उनकी कोविड-19 की जांच की गई थी. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सुदेश शर्मा की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुदेश शर्मा की पहले से ही बाइपास सर्जरी हुई थी और इसके अलावा वह हाइपरटेंशन के भी पेशेंट थे.

ये भी पढ़ें- आज भारत पहुंचेंगे 11 अफगान सिख, मिल सकती है भारत की नागरिकता

बता दें कि, इन दोनों मामलों से पहले भी अस्पताल में एक महिला की मौत हो चुकी है, जिसकी मौत से पहले ही रिपोर्ट नेगिटिव आई थी और इसे पहले स्वास्थ विभाग ने कोविड डेथ माना था, लेकिन बाद में इसे नॉन कोविड डेथ में अकाउंट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details