पंचकूला: शहर में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब कोरोना से ग्रस्त मरीजों की होने वाली मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. पंचकूला में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. मामला इतना गंभीर होता जा रहा है कि पंचकूला में रविवार को एक ही दिन में दो मरीजों की मौत हो गई. जिन दो मरीजों की मौत हुई है, इनमें से 75 साल की प्रेमवती नाम की महिला है जो कि पंचकूला की रहने वाली थी, जबकि दूसरा मरीज 79 साल के सुदेश शर्मा नाम का एक बुजुर्ग की है, जो कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे.
बता दें कि, 75 साल की प्रेमवती 3 दिन पहले ही सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में हालत खराब होने के बाद एडमिट हुई थी. प्रेमवती को एडमिट होने के दौरान से ही दो दिन तक कोविड-19 आईसीयू में रखा गया था. वहीं शनिवार शाम को परिवार ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिये ले जाना चाहा, जिसके बाद पहले तो मरीज को सेक्टर-21 के ऑलकेमिस्ट अस्पताल फिर बाद में परिवार की ओर से सेक्टर-26 के ओजस अस्पताल में ले जाया गया. ओजस अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज को देखा गया तो डॉक्टरों ने प्रेमवती को डेड घोषित कर दिया.