पंचकूला: सेक्टर-26 की आशियाना कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी बढ़ गई और इसमें गुटों की बीच जमकर लाठी-डंडे बरसे. लाठी-डंडों की आवाज के बीच महिलाओं के चीखने की भी खूब आवाज गूंजी.
पंचकूला में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, वायरल हुआ वीडियो दरअसल, हुआ यूं कि एक मकान में कुछ लोगों ने ऊंची आवाज में गाने लगाए हुए थे. जिसके चलते पड़ोस वालों को दिक्कत होने लगी और जब दोनों गुटों के बीच में सहमति नहीं बनी तो इसी बीच कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया.
ये भी पढ़ें-भिवानी में दिनदहाड़े बैंक में लाखों की लूट, CCTV में कैद वारदात
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से एक गुट जोकि घर के बाहर खड़ा होकर घर के दरवाजे से अंदर की ओर लाठी-डंडे बरसा रहा है. वहीं मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
सेक्टर-23 चंडी मंदिर थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों गुटों के करीब आठ-आठ लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.