पंचकूला: बुधवार को पंचकूला में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन दोनों मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वो दोनों पंचकूला के सेक्टर 7 के रहने वाले हैं. अब तक जिले में कुल 129 मरीज सामने आए, वहीं 23 एक्टिव केस हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार रात पंचकूला में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और देर रात अंबाला कैंसर अस्पताल से रेफर की गई. वहीं 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट भी पंचकूला की लैब में कोरोना पॉजिटिव आई थी. अंबाला से रेफर हुई कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पंचकूला के सेक्टर-7 में जो बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उनमें से एक 40 वर्षीय व्यक्ति है और दूसरे व्यक्ति की उम्र 49 वर्ष है.
24 घंटे में कुल 6 कोरोना संक्रमित
वहीं मंगलवार रात से आज शाम तक पंचकूला में पाये गये कोरोना वायरस के मरीजों की बात की जाए तो कुल 6 लोगों में कोरोना वायरस में पाया जा आ चुके हैं. जिनमें से पांच मरीज पंचकूला जिले से हैं जबकि एक अंबाला जिले से है. पंचकूला में बुधवार शाम कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है.
परिजनों को भी किया जाएगा आइसोलेट
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना संक्रमित इन दोनों परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है और साथ ही इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने और उन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी कवारेन्टीन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.
अब तक प्रदेश में 279 मरीजों की मौत
प्रदेश में अब तक 279 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से तीन मरीजों की मौत मंगलवार को हुई है. जिनमें से एक गुरुग्राम, एक भिवानी और एक मौत कुरुक्षेत्र में हुई है. बुधवार दोपहर तक हालांकि किसी की मौत नहीं हुई. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. गुरुग्राम में अब तक 102 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 67 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 47 ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं.
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 3 लाख 27 हजार 994 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 3 हजार 933 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 725 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 75.04 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 20 दिन हो गया है.
ये भी पढ़ें-वंदे भारत मिशन के तहत UAE से चंडीगढ़ लौटे 177 यात्री