हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: दो लड़कों ने बुजुर्ग महिला से की लाखों की ठगी - ताजा न्यूज

पंचकूला के पिंजौर थाना क्षेत्र इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि जब वो बैंक से पेंशन लेकर घर की ओर लौट रही थी, तभी उसको दो लड़कों ने बातों मे उलझाकर उससे लूट की है.

बुजुर्ग महिला के साथ लूट

By

Published : Jun 26, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 9:46 AM IST

पंचकूला: पिंजौर थाना क्षेत्र में रत्तपुर कॉलोनी की अशोक लता नाम की एक बुजुर्ग महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जब वो बैंक से पेंशन लेकर अपने घर की ओर लौट रही थी, तभी रास्ते में दो लड़कों ने उसके साथ लाखों रुपये की ठगी की है.

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो अपने पौते के साथ पेंशन लेकर अभी बैंक से कुछ ही दूर पहुंची थी कि उनके पास 20 साल का एक लड़का आया और नौकरी के पैसे ना मिलने की बात कहने लगा.

लड़के ने कहा कि वो किसी के यहां नौकरी करता था लेकिन पिछले कई महीने से उसे तनख्वाह नहीं मिली हैं. और उसको अहमदाबाद जाना है जिसके लिए वो महिला से पैसे मांगने लगा. वो लड़का महिला से बात ही कर रहा था इतने में एक दूसरा लड़का आया. उस लड़के ने महिला से कहा आंटी इसको पैसे मत देना ऐसे लोग ही लोगों को ठगते हैं.

क्लिक कर देखे वीडियो

तभी पहले वाले लड़के ने कहा कि मैं पिछले तीन दिन से भूखा हूं अगर हो सके तो मुझे खाना ही खिला दो. कुछ देर बातें करते हुए वो बुजुर्ग महिला को किसी तरह उलझा कर कुछ ही दूरी पर पिंजौर थाने के पास प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ले गए.

जहां उन्होंने महिला से लूट की वारदात की. पीड़ित अशोक लता ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं लगा कि कब उन्होंने अपने हाथ का सोने का कड़ा और दो सोने की अंगूठी उन लड़कों को दे दी. महीला के अनुसार उसके सोने का कड़ा और अंगूठी करीब पांच तौले की है. इतना ही नहीं महिला ने पहले वाले लड़के को खाने के लिए 200 रुपये भी दिए हैं. उसके बाद दोनों लड़के वहां से चले गए और वापस नहीं आए.

काफी समय तक बुजुर्ग महिला के इंतजार के बाद उसका बेटा उसे लेने आया. जैसे ही घर जाकर बुजुर्ग महिला ने घर जाकर होश में होकर अपना कड़ा और अंगूठी देखी तो वो उसके हाथ से गायब थी. उसके बाद बुजुर्ग महिला ने मामले की शिकायत पिंजौर पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jun 26, 2019, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details