पंचकूला: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान हुए फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तारियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले में दिन-ब-दिन गिरफ्तारी बढ़ती ही जा रही हैं. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट के दौरान दूसरे उम्मीदवार खड़े करके धोखाधडी करने के मामले में शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया है.
इसी मामले में तीन आरोपियों की पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. पंचकूला पुलिस के एसीपी विजय कुमार नेहरा ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सूचना के आधार पर पुलिस विभाग की पुरुष कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में फिजिकल टेस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दूसरे फर्जी उम्मीदवारों को खड़े करने व टेस्ट में हिस्सा लेने का प्रयास करने के मामले में सूचना मिली थी.
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अब इस मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जोनी कुमार वासी गांव मोहाना जिला कैथल और रवि कुमार वासी गांव भंवर जिला सोनीपत के रूप में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. दौराने छानबीन मामले में संलिप्त पाए जाने वाले अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.