पंचकूला:बफर जोन एरिया के पास एक ट्रक चालक पुलिस नाकों को क्रॉस करते हुए आया और सब्जिों से भरी हुई बोरियां रख कर चला गया. पुलिस को इस ट्रक चालक की जरा भी भनक नहीं लगी. इन सब्जियों के पास एक युवक खड़ा था. पुलिस ने जब इस युवक से जानकारी जुटानी चाही तो वो भी हाथ जोड़ता हुआ वहां से भाग गया.
कोरोना काल में मिली हिदायतों को बाद संबधित विभागों के अधिकारी लगातार पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने इस क्षेत्र में लोगों एवं वाहनों का आवागमन बंद करने के लिए पर्याप्त संख्या में नाके लगाए हैं. उसके बावजूद एक व्यक्ति ट्रक में सब्जियां लेकर आया और सेक्टर-16 पुलिस चौकी के पास ही बंद किए गए रास्ते पर रख कर चला गया.
पंचकूला के बफर जोन में ट्रक चालक जमीन पर सब्जी रखकर फरार जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस चौकी से कुछ की दूरी पर सेक्टर-16 के रेजिडेंशियल एरिया को सील किया गया है. वहां पर एक व्यक्ति ट्रक में सब्जी से भरी बोरियां लेकर आया और रख कर चला चला गया. जिसकी सूचना वहां के रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
सूचना पाकर पुलिस चौंकी इंचार्ज पहुंचे तो वहां पर एक युवक खड़ा था. पुलिस उस युवक से कुछ जानकारी जुटाती इससे पहले ही वो युवक भी वहां से फुर्र हो गया. फिलहाल पुलिस के हाथ कोई पुख्ता जानकारी नहीं लगी है कि ये सब्जियां यहां कौन और किस मकसद से छोड़ कर गया है. पुलिस सब्जी को लेकर पुलिस चौकी में पहुंची और जांच कर रही है.