हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: 'हरियाणा के 6500 गांव में चलाया जाएगा पौधारोपण अभियान' - हरियाणा पौधारोपण अभियान

हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर ने कहा कि इस साल 1100 गांव में हरियाली एवं विशेष पौधारोपण अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Tree plantation campaign
Tree plantation campaign

By

Published : Jan 11, 2021, 10:54 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेरणा से वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व में हरियाणा की धरती पर सामुदायिक हिस्सेदारी से 20 प्रतिशत वन क्षेत्र का लक्ष्य हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के समाज का बड़ा हिस्सा कृषि वानकी योजना के माध्यम से प्लाईवुड़ इंडस्ट्री का प्राण है.

उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसानों की मेहनत से पूरे भारत में ही नहीं एशिया महाद्वीप में प्लाईवुड इंडस्ट्री के क्षेत्र में हरियाणा का प्रमुख स्थान है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा के 6500 गांव में सामुदायिक हिस्सेदारी से हरियाली लाने की योजना बनाई गयी है.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 1100 गांव में हरियाली एवं विशेष पौधारोपण अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ये क्रम प्रतिवर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सम्पूर्ण लक्ष्य हासिल न कर लिया जाए. उन्होंने कहा राजमार्ग के किनारे किसानों को प्रेरित कर फलदार पौधे प्रदान करके उनकी देखरेख की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए फसल चक्र बदलने की एक नई राह बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन: यमुनानगर में 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जिससे किसान को उसके उत्पादन का उचित लाभ मिले और जलवायु परिवर्तन के दौर में हरित पट्टी के माध्यम से प्रकृतिक चुनौतियों से निपटा जा सके. उन्होंने बताया कि अरावली क्षेत्र में जो पारम्परिक और देशज वनस्पति प्रजातियों को नई तकनीक से विस्तार दिया जाएगा. हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर ने 12 जनवरी महर्षि विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए हरियाणा के युवाओं से अपील है कि वो वृक्ष दूत बनकर हरियाणा का सपना साकार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details