पंचकूला: कोरोना संकट के बीच कालका-शिमला रेल खंड पर चलने वाली टॉय ट्रेन एक बार फिर करीब 6 महीनों बाद बंद कर दी गई है. कालका से सुबह 7 बजे शिमला के लिए चलने वाली स्पेशल टॉय ट्रेन 'हिमदर्शन' के चलने पर फिर से रेलवे ने रोक लगा दी है और अब अगले आदेशों तक इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा. बताया जा रहा है कि अब सिर्फ तीन टॉय ट्रेन और एक रेलकार ही कालका पटरी पर दौड़ेगी.
बता दें कि पिछले साल भी कालका-शिमला रेल खंड में सभी ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया था और फिर करीब 8 महीने बाद टॉय ट्रेन सेवा को बहाल किया गया था. दिसंबर में ही टॉय ट्रेन सेवा पूरी तरह से पटरी पर लौटी थी और अब कुछ महीनों बाद ही फिर से टॉय ट्रेन का संचालन बंद होने की कगार पर पहुंच गया है.