हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए बुरी खबर: कालका से शिमला चलने वाली इस टॉय ट्रेन पर रेलवे की रोक

बढ़ते कोरोना संक्रमण और घटती सैलानियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने कालका से शिमला के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन 'हिमदर्शन' के संचालन पर रोक लगा दी है.

toy train stop corona pandemic
कालका से शिमला चलने वाली इस टॉय ट्रेन पर रेलवे की रोक

By

Published : Apr 24, 2021, 5:32 PM IST

पंचकूला: कोरोना संकट के बीच कालका-शिमला रेल खंड पर चलने वाली टॉय ट्रेन एक बार फिर करीब 6 महीनों बाद बंद कर दी गई है. कालका से सुबह 7 बजे शिमला के लिए चलने वाली स्पेशल टॉय ट्रेन 'हिमदर्शन' के चलने पर फिर से रेलवे ने रोक लगा दी है और अब अगले आदेशों तक इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा. बताया जा रहा है कि अब सिर्फ तीन टॉय ट्रेन और एक रेलकार ही कालका पटरी पर दौड़ेगी.

बता दें कि पिछले साल भी कालका-शिमला रेल खंड में सभी ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया था और फिर करीब 8 महीने बाद टॉय ट्रेन सेवा को बहाल किया गया था. दिसंबर में ही टॉय ट्रेन सेवा पूरी तरह से पटरी पर लौटी थी और अब कुछ महीनों बाद ही फिर से टॉय ट्रेन का संचालन बंद होने की कगार पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़िए:कालका से चलने वाली ये टॉय ट्रेन आपका दिन बना देगी, देखिए वीडियो

जानकारी के मुताबिक पिछले साल लॉकडाउन की वजह से टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में भारी गिरावट आई थी और कुछ सैलानी ही टॉय ट्रेन का लुत्फ उठाने आए थे. जिस वजह से टॉय ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details