पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर पंचकूला में कोरोना वायरस ने दस्तक दी और सोमवार को पंचकूला में 3 और कोरोना वायरस के मरीज सामने आए. पंचकूला सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
आज नए मामलों के बारे में सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से एक मरीज 47 वर्षीय व्यक्ति है जोकि सेक्टर 7 का निवासी है. वहीं एक मरीज सेक्टर 18 की है जोकि 33 वर्षीय युवती है और एक मरीज पंचकूला के सेक्टर 16 का 53 वर्षीय व्यक्ति है. सीएमओ ने बताया कि इन तीनों कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को पंचकूला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित इन तीनों परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बना कर उन्हें ट्रेस कर रहा है ताकि उन्हें भी क्वारंटीन किया जा सके.